3 arrested with adulterated liquor in branded bottles in palamu

नील कमल
पलामू. पलामू उत्पाद विभाग एक्शन मोड में दिख रहा है. होली से ऐन पहले अवैध शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है. विभाग ने पड़वा थाना के मुरमा गांव में छापेमारी कर करीब 50 लीटर अवैध शराब के साथ 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब को होली पर खपाने की योजना थी.

दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरमा गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद विभाग ने टीम गठित कर छापेमारी कर मामले का खुलासा किया है. यहां मिलावटी शराब बरामद किया गया है. जिसे महंगे ब्रांड के बोलतों में पैक कर बेचा जाता था. मौके से कई पॉपुलर कंपनियों के बोतल व रेपर भी मिले हैं.

उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाभ एक्शन मोड में काम कर रहा है. इसी कड़ी में आज गुप्त सूचना के आधार पर मुरमा गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान ब्रांडेड बोलतों में करीब 50 लीटर मिलावटी शराब बरामद हुए हैं.

मौके से 3 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें मुरमा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद व रामकुमार महतो शामिल हैं. शराब को होली के अवसर पर ग्रामीण इलाकों में खपाने की योजना थी.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *