ind vs aus 3rd test virat kohli if take 1 catch indore test he equal to coach rahul dravid। तीसरे टेस्ट में सिर्फ एक कैच हासिल करते ही विराट बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड, कोच द्रविड़ की कर लेंगे बराबरी!

Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY
Virat Kohli And Rahul Dravid

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। इस मैच में सिर्फ एक कैच लेते ही विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे। 

विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड 

विराट कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और तूफानी शतक जड़े थे, लेकिन टेस्ट मैचों में वह पिछले तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं। वह अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। इंदौर टेस्ट में अगर कोहली एक कैच हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय बनेंगे। उनसे पहले राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रन हासिल कर चुके हैं। कोहली के नाम अभी 492 मैचों में 299 कैच दर्ज हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी: 

महेला जयवर्धने – 652 मैच, 440 कैच


रिकी पोंटिंग -560 मैच, 364 कैच

रॉस टेलर- 450 मैच, 351 कैच

जैक कैलिस- 519 मैच, 338 कैच

राहुल द्रविड़ -509 मैच, 334 कैच

स्टीफेन फ्लेमिंग -396 मैच, 306 कैच

विराट कोहली – 492 मैच, 299 कैच 

इंदौर के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड 

विराट कोहली ने इंदौर के मैदान पर साल 2016 में 211 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों 8195 रन बनाए हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 

“विराट कोहली बचा हुआ है”, हारिस राउफ ने बाबर आजम से क्यों कही ये बात

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत? अचानक सामने आया ये बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *