न्यूज4बिहार/सारण : बिहार के डीजीपी के द्वारा जारी फरमान के तहत मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह के अंतर्गत खैरा थाना में पदस्थापित एएसआई सुनील कुमार के द्वारा सदर हॉस्पिटल छपरा में आम पब्लिक के लिए रक्तदान कर यह मिसाल कायम किया गया कि वास्तव में पुलिस भी मानव ही होते हैं और मानवीयता भी उनका एक गुण होता है। इसी गुण के आधार पर उन्होंने आम पब्लिक के लिए रक्तदान कर किसी रक्त की कमी से जूझ रहे मरीज की जान बचाने का प्रयास किया है तथा यह रक्तदान एक संदेश के तहत सामने आया है कि पुलिस पब्लिक की दुश्मन नहीं दोस्त होती है तथा मानवीयता के आधार पर हर संभव पब्लिक की मदद करने के लिए तैयार रहती है।
