
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 2023 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 19 रनों से हराकर अपना छठा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वहीं इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी हैट्रिक भी रही। इतना ही नहीं अगर वनडे और टी20 दोनों मिलाकर बात करें तो कंगारू टीम ने अपना 13वां वर्ल्ड कप टाइटल जीत लिया है। अगर कप्तान मेग लैनिंग की बात करें तो उन्होंने भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसमें वह पुरुष ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग और भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि बतौर खिलाड़ी मेग लैनिंग का यह 7वां वर्ल्ड कप रहा। वहीं एक बार उनकी कप्तानी में टीम ने 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल भी जीता था। इतना ही नहीं वो अब बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। यह सिर्फ महिला क्रिकेट की बात नहीं है ओवरऑल दुनियाभर में मेग लैनिंग अब सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। वहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में 4 बार पुरुष ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी खिताब जिताने वाले रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान
- मेग लैनिंग- 5
- रिकी पॉन्टिंग- 4
- एमएस धोनी- 3
मेग लैनिंग बतौर खिलाड़ी
- 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- 2013 वनडे वर्ल्ड कप जीता
- 2014 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- 2018 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- 2020 टी20 वर्ल्ड कप जीता
- 2022 वनडे वर्ल्ड कप जीता
- 2023 टी20 वर्ल्ड कप जीता
कंगारू टीम के नाम 13वां वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां छठी बार टी20 चैंपियन बनी है। वहीं सात बार यह टीम वनडे वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुकी है। यानी कुल मिलाकर 13 बार कंगारू महिला टीम चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं एक बार टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है। इस ईवेंट में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर इतिहास रचा था। ऑस्ट्रेलिया ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीता है। वहीं 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टीम टी20 चैंपियन बनी। इस टीम का इतना जबरदस्त रिकॉर्ड बन चुका है जिसे देख कर लगता है कि शायद ही कोई टीम यह तोड़ पाएगी।
















