महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जा रहा। इस मैच में रिकॉर्ड भले ही ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो लेकिन वह साउथ अफ्रीका को हलके में लेने की भूल नहीं करेंगे। सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के मात दी और पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें होंगी अपने छठे खिताब पर। उधर पहले खिताब की ओर नजर टिकाए हुई साउथ अफ्रीका को होम ग्राउंड में खेलने से फायदा मिल रहा है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यहां देखें फाइनल मुकाबले का लाइव स्कोरकार्ड
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन