Jabalpur lokayukta team arrested cmo posted in municipal council while taking bribe

रिपोर्ट: अजहर खान

सिवनी: बरघाट नगर परिषद कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सीएमओ कामनी लिल्हारे को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. फरियादी ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि बरघाट सीएमओ कामिनी लिल्हारे द्वारा भवन अनुज्ञा पत्र के लिए दो हजार रुपये की मांग की जा रही है. शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया. शुक्रवार को जब शिकायतकर्ता जय टेमरे से पांच भवनों की अनुज्ञा के लिए नगर परिषद बरघाट सीएमओ कामनी लिल्हारे ने दस हजार रुपये की रिश्वत ली, उसी समय जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

दरअसल, बरघाट निवासी फरियादी जय टेमरे और उनके पिता बरघाट नगर परिषद के प्राइवेट कंसल्टेंट हैं, जो बरघाट नगर वासियों को भवन अनुज्ञा दिलवाने का काम करते हैं. फरियादी जय टेमरे ने आरोप लगाते हुए बताया कि सीएमओ कामिनी लिल्हारे की जब से बरघाट नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ के रूप में नियुक्ति हुई है, तब से बरघाट नगर परिषद कार्यालय में रिश्वत खोरी बढ़ गई है. हर काम के लिए रिश्वत मांगी जा रही है. आरोप लगाया कि सीएमओ कामिनी लिल्हारे बिना रिश्वत लिए भवन अनुज्ञा नहीं दे रही थीं. इसलिए परेशान होकर मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई की गई है.

पहले की ऑडियो रिकार्डिंग
डीएसपी लोकायुक्त जबलपुर दिलीप झरबड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत पाए जाने पर उनके द्वारा पहले रिश्वत लेने की बात को पुख्ता किया गया. ऑडियो रिकार्डिंग में रिश्वत मांगने की बात जब स्पष्ट हो गई, फिर हम लोगों ने ट्रैप बिछाकर शुक्रवार की दोपहर बरघाट नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की. आरोपी सीएमओ कामिनी लिल्हारे के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है.

Tags: Arrested for taking bribe, Lokayukta, Mp news, Seoni news

Source link

Leave a Comment