संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. बिहार के छपरा में अपराधी बेखौफ हैं. लुटेरों के गिरोह ने एक दिन के अंदर सात लोगों से मोबाइल फोन लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. शातिर गिरोह ने मैट्रिक परीक्षार्थियों को अपना निशाना बनाते हुए कई से उनके मोबाइल फोन और नकद लूट लिये. छपरा शहर में बीते 19 फरवरी को मैट्रिक परीक्षार्थियों से एक के बाद एक मोबाइल फोन लूटपाट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को लूटे गये सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला ने बताया कि छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास कुछ परीक्षार्थियों से चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाइल फोन एवं कुछ रुपया लूटने की वारदात हुई थी. इस संबंध में 20 फरवरी को नगर थाना कांड संख्या 145/23 दर्ज किया गया था. इस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र सरोवर के पास से घटना में संलिप्त अपराधी छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी विश्वजीत सिंह उर्फ नींबू तथा सीवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी उत्कर्ष कुमार सिंह उर्फ अंशु को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गये सात मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. इनकी निशानदेही पर लूटकांड में शामिल अन्य लुटेरों की पहचान कर उनकी धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Crime In Bihar, Looting and robbery, Saran News
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 17:36 IST