
Australia Team
India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारतीय दौरा किसी बुरे सपने सा साबित हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-2 से पीछे चल रही है। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से ही पहले बाहर हो चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक समस्याओं के कारण स्वदेश लौट गए हैं। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ी हुई है। अब टीम का एक और घातक खिलाड़ी स्वदेश लौट गया है।
वापस लौटा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एश्टन एगर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए भारत से हट गए हैं। वह स्वदेश रवाना हो गए हैं। वह शेफील्ड शील्ड और मार्श कप के फाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। भारत दौरे पर एश्टन बेंच पर ही बैठे रहे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। इसी वजह से उन्होंने घर लौटने का फैसला किया, लेकिन वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए वह भारत लौटेंगे।
ये खिलाड़ी पहले से ही हैं बाहर
मिचेल स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस और एश्टन एगर भी स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा।