Uttarakhand pithoragarh minor girl eloped police found from banbasa and arrested accused they tring to escape kerala for marriage

रिपोर्ट: हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी करने के लिए घर से भाग निकली. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फौरन लड़की की खोजबीन शुरू की और किशोरी को चंपावत जिले के बनबसा से सकुशल बरामद कर लिया.

साथ ही पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने उसे शादी करने के लिए बुलाया था और इसके लिए दोनों केरल जाने वाले थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 19 फरवरी को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के गुम होने की रिपोर्ट पिथौरागढ़ थाने के दर्ज कराई थी. ह्यूमन ट्रैफिकिंग का संदेह होते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से नाबालिग को बनबसा से सकुशल ढूंढ लिया.

उधमसिंह नगर का है आरोपी
गुमशुदा नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मोहम्मद समीर के साथ फोन पर बात करती थी, जो केरल में नौकरी करता है. कुछ समय पहले समीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. समीर उसे शादी करने के लिए केरल ले जा रहा था, इसलिए उसे टनकपुर बुलाया था. पुलिस ने उधमसिंह नगर जिले के खटीमा के रहने वाले आरोपी समीर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Tags: Minor girl rape, Pithoragarh news, Uttarakhand news, Uttarakhand Police

Source link

Leave a Comment