Woman murdered in Patna brother said brother in law killed her for dowry husband is telling another story – पटना में महिला का मर्डर, भाई बोला

पटना. बिहार की राजधानी पटना में महिला की गला घोटकर हत्या (Woman Killed In Patna) कर दी गयी है. लेकिन, घटना को लेकर पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद ही सुसाइड किया है. संबंधित मामले में मृतका के भाई ने अपने बहनोई समेत तीन लोगों के खिलाफ बहन की हत्या गला घोटकर किए जाने का आरोप लगाया है. घटना नौबतपुर थाने के बैदौली गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा कि महिला की मौत की मुख्य वजह क्या है.

बताया जाता है कि दुलहिन बाजार (Dulhin Bazar) के महुआ बाग निवासी अनीता की शादी बैदौली निवासी संतोष कुमार के साथ 2021 में हुई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद पति संतोष दहेज में पैसे की डिमांड करने लगा. मायके वालों ने पैसे देने से इंकार कर दिया. तभी से ससुराल पक्ष के लोग अनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. वे लोग फोन पर धमकी भी देते थे.

कहा जा रहा है कि बीते रात इससे दुखी होकर अनीता ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा अपनी जान दे दी. वहीं, मृतका के भाई का कहना है कि उसकी बहन की हत्या उसके पति ने ही गला घोटकर की है. बीते कुछ समय से उसका बहनोई बहन को प्रताड़ित कर रहा था. इससे वह बहुत दुखी चल रही थी.

आपके शहर से (पटना)

पटना पार्किंग विवाद में 2 लोगों की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, कई बिल्डिंग और गाड़ियों में लगाई आग, मची अफरातफरी

इस पूरे मामले को लेकर नौबतपुर थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. उससे मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी, दोषियों पर करवाही होना तय है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment