Gopalganj police busted criminals gang who were involved in loot cases

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. धर्मपरसा बाजार में मिठाई दुकानदार गौरी गुप्ता को गोली मारकर लूटपाट किये जाने के मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड धनंजय मिश्रा समेत पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, कारतूस, चाकू, लूट की मोबाइल और घटना में प्रयोग किये गये तीन बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, तीन अपराधी अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश में गोपालगंज की एसआइटी छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार किये गये अपराधियों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी ललन मिश्रा का 52 वर्षीय बेटा मोस्ट वांटेड धनंजय मिश्रा, टड़वा गांव के ही राजेश्वर ठाकुर का 23 वर्षीय बेटा अमित ठाकुर, सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी भरत तिवारी का बेटा छतीश तिवारी, सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के नरवास चौक निवासी अरविंद कुमार का 23 वर्षीय बेटा ​​​​​​​विजेंद्र कुमार उर्फ आशीष कुमार तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के ही  मोहन बाजार वार्ड न. 06 निवासी अशोक पासवान का 20 वर्षीय बेटा बिट्टू उर्फ बीर बहादुर उर्फ शामिल हैं.

आपके शहर से (गोपालगंज)

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोपालगंज के अलावा, सीवान और छपरा में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी पेशेवर हैं और बीते 16 फरवरी को मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में मिठाई दुकानदार गौरी गुप्ता से पैसों की डिमांड की थी, जिसमें पैसा नहीं मिलने पर हत्या करने के लिए अपराधी धनंजय मिश्रा ने शूटर बुलवाकर हत्या करने के लिए गोली चलवाई थी.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने ये भी बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन इससे पहले गोपालगंज की एसआइटी ने छापेमारी कर हथियार के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसआइटी में प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय, सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, बरौली थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी शामिल थें.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj news

Source link

Leave a Comment