कोरोना मरीज की सूचना मिलते ही आसपास की जगह को किया गया सील।
भागलपुर/संवाददता
रूपेश राज की रिपोर्ट।
भागलपुर जिला के सनौला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भूरिया महीयामा के गोविन्दपुर गांव में एक करोना संदिग्ध मिला है जानकारी के मुताबिक संदिग्ध मरीज महाराष्ट्र से आया था । काम करता था । लॉक डाउन होने के बाद मुंबई में हीबांका के अमरपुर उसके एक दोस्त की मौत हो गई उसके सब के साथ ही अमरपुर के आसपास चार लोगों के साथ या भी 19 अप्रैल को भागलपुर आया । जेएलएनएमसीएच अस्पताल में जांच कराने पर पॉजिटिव पाया गया। यह सूचना आते ही सनहौला पुलिस प्रशासन अंचलाधिकारी व भूरिया महीना मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सब ने मिलकर गांव को और आसपास के तीन किलोमीटर जगह को सील करने का फैसला किया। पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी रखी जा रही है सनहौला मार्केट को भी सील कर दिया गया है।