IND vs AUS David Warner ruled out of 2nd Test against India due to Concussion | ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज

IND vs AUS, David Warner- India TV Hindi
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दिन शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कनकशन (सिर की चोट) के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच की पहली पारी में शॉर्ट गेंदों की बौछार के दौरान वॉर्नर के सिर में चोट लग गई थी। वॉर्नर ने मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देंने के बाद मैच की दूसरी पारी में वह अपने साथियों के साथ मैदान पर नहीं उतरे थे। इस मैच के बाकी बचे चार दिनों के लिए मैथ्यू रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है।

शांत रहा है वॉर्नर का बल्ला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब खेले गए मैच में वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा है। वॉर्नर सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में सिर्फ 10 ही बना सके थे। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्नर ने सिर्फ 15 रन बनाए। उनकी जगह टीम में आए मैथ्यू रेनशॉ भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर ट्रेविस हेड को टीम में लाया गया था। मैथ्यू रेनशॉ सीरीज के पहले मैच में 0 और 2 रन ही बना सके थे। इंजरी से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के रूप में कोई विकल्प मौजूद न होने के कारण उन्हें रेनशॉ को टीम में शामिल करना पड़ा।

यह भी पढ़े-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Leave a Comment