सभासद की गुंडागर्दी अनाज ना देने से मना करने पर देख लेने की धमकी।
संवाददाता संतोष मिश्रा।
वाराणसी।प्रधानमन्त्री के संसदीय छेत्र भेलूपुर थाना छेत्र के खोजवा सरायनंदन के सभासद संजय गुप्ता की गुंडागर्दी सामने आई है सूत्रों के अनुसार कोटेदार सुजीत कुमार जैसवाल के यहां कार्यरत जमाल अख्तर ने बताया की सभासद संजय गुप्ता दूकान पर आया और दो कुंतल चावल मांगने लगा जबकि पास के ही दो कोटेदारों से एक एक कुंतल ले चूका है जब मुझसे माँगा तो मैंने मना कर दिया और बताया की ये गरीबो का राशन है गरीबों में बाटना है दो कुंतल चावल न मिलने पर संजय गुप्ता ने अपशब्द गाली देने लगा और देख लूंगा की धमकी दिया | कोटेदार ने तुरंत इसकी लिखित सुचना भेलूपुर थाना को दिया अब देखना ये होगा की पुलिस प्रशासन इसमें लीपापोती करती है या विधिक कार्यवाही करती है |