शहीद दिवस पर शहीदों को याद कर उन्हें दी गयी श्रद्धाजंलि

न्यूज4बिहार/अमनौर: स्थानीय प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयो व संस्थानों में शहीद दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई।सोमबार को अमनौर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों के आहुति देने वाले शहीदो की याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप के नेतृत्व में उनके शहादत में दो मिनट का मौन रख शायरन बजाया गया। इसके बाद शहीदों के शहादत को याद कर देश के लिए किए गए उनके योगदान का बखान किया गया । अमनौर बी डी ओ नें कहा कि सूरज की तपती गर्मी हो या चल रहे बर्फीली हवाएं,हम सभी घरों में दुबके रहते है लेकिन हमारे देश की सीमा की सुरक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक कंधों पर बंदूक लिए डटे रहते है।वे हर कष्ट को सहन कर हम सभी के लिए सुख, शांति और सौहार्द कायम रखते है।हम शहीद दिवस पर उनके चरणों मे नमन बन्दन करते है।इस मौके पर सीओ मृत्युंजय कुमार,आवास सहायक भोला भगत, गुड्डू सिंह समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *