पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध युवक के पास से दो अग्न्यास्त्र हुई बरामद।

अमनौर(सारण)एसएच 73 मुख्यमार्ग अमनौर सोनहो पथ के बीच पुलिस बीते रात्री वाहन जांच व गस्ती कर रही थी।गस्ती के दौरान पुलिस दो संदिग्ध युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया।दोनों युवकों को थाना लाकर पुलिस पूछ ताछ कर रही है।दोनों युवक काला बेलोरो गाड़ी से पटना से चलकर सिवान की तरफ जा रहे थे।सूत्रों के अनुसार बेलोरो में दो युवती भी थी,जिसे पुलिस हिरासत में लिए हुए है।दोनों शराब के नशे में धुत थे।हिरासत में लिए गए युवक एक मो जाहिद है,जो बड़हरिया के प्रमुख प्रतिनिधि होने की बात कही जा रही है,दूसरा मिन्हाज आलम है।इनके साथ दो युवती भी थी जो एक युवती सिवान के गोरिया कोठी तो दूसरी बिहपुर थाना की है।पुलिस के तलासी में इनके पास से दो हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है।मिन्हाज आलम बड़हरिया थाना कांड के 432/22के अपहरण छिनतई के मामले के नामजद अभ्युक्त है,दोनों बड़े स्तर के अपराधी है,पुलिस इनके आपराधिक बिबरनो को खंगालने में जुटी हुई है।इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इनकार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *