दुनिया नेतृत्व संकट से गुजर रहा, चाहिए कुशल नेतृत्वकर्ता : प्रो देवज्योति

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज

    न्यूज4बिहार:आज पूरा दुनिया नेतृत्व संकट से घिरा हुआ है । लीडरशिप क्राइसिस आज एक ग्लोबल प्रोब्लम के रूप में सामने है । प्रबंधनकर्ता ही नेतृत्वप्रदानकारी बन बैठा है, लेकिन लीडर और मैनेजर में फर्क है ।

भारत भी अछूता नहीं । हर क्षेत्र में नेतृत्वकर्ता के लिए हाहाकार है । चाहे बिजनेस हो, शिक्षा हो, स्वास्थ हो, खेल, समाज या राजनीति हर जगह लीडरशिप क्राइसिस देखने को मिल रहा है । जरूरत है स्वाधीन लीडर तैयार करने की, सही मायने में लीडरशिप विकसित करने की ।
आज, गुरुवार रात 9.00 बजे ऐसा ही एक ईमानदार प्रयास देखने को मिलेगा जब गुरु शशिश बात करेंगे महागुरु देबज्योति से । प्रोग्राम होगा ज्ञान टॉक और प्रकाशित होगा फेसबुक लाइव पर । प्रोफेसर देबज्योति लीडर कौन, लीडरशिप कैसे विकसित करें, लीडरशिप प्रायोरिटीज क्या क्या है आदि पर विस्तार से चर्चा करेंगे । प्रोग्राम हिंदी में होगा और सम्पूर्ण निशुल्क है । विभिन्न देशों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों के हजारों युवाओं के जुड़ने की खबर आ रही है ।

Leave a Comment