ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नहीं रहते हैं मौजूद।
रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज।
न्यूज4बिहार:भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला की हालात बदतर, आम जनता के सूचना के अनुसार जब पत्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एवं मैनेजर उपस्थित नहीं पाए गए , सूत्रों के अनुसार पता चला कि स्वास्थ्य प्रभारी संजीव कुमार दास 6 दिन से अस्पताल में मौजूद नहीं है , अब वरीय अधिकारी ही बता सकते हैं कि वह सीएल में हैं या मेडिकल छुट्टी में है या अन्य कारणों से वह नहीं आ पा रहे हैं, इसके साथ साथ प्रतिदिन की रोस्टर ड्यूटी लगी हुई थी जिसको लेकर उपस्थित डॉक्टरों से सवाल किया गया कि जिनका ड्यूटी रोस्टर में लिखा हुआ है वह डॉक्टर कहां है तो उन्होंने पत्रकारों से बदतमीजी से बात किया और कहा मैंने ठेका लेकर नहीं रखा है आप वरीय अधिकारी से बात कीजिए कहां है? क्यों नहीं आए हैं? मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आज बुधवार का दिन और रोस्टर में तीन डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हुई थी जिसमें सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर अनुष्ठा, 2:00 बजे दोपहर से रात 8:00 बजे तक डॉक्टर नुरुल हसन एवं रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक डॉक्टर मोहन कुमार की ड्यूटी रोस्टर में लिखी गई थी । जिसमें से डॉक्टर नुरुल हसन रोस्टर के हिसाब से अनुपस्थित पाए गए सबसे पहले पत्रकारों ने इसकी सूचना भागलपुर सिविल सर्जन को दिया उन्होंने आश्वासन दिया कि जो डॉक्टर मौजूद नहीं है उनके ऊपर कार्यवाही करेंगे इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संजीव कुमार से फोन पर बात हुई और डॉक्टर नुरुल हसन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा डॉक्टर नुरुल हसन का रोस्टर में नाम है लेकिन उपस्थित नहीं है सिविल सर्जन का भी फोन आया था उन्होंने उनके ऊपर कार्यवाही करने की बात कही और बना हुआ उपस्थिति को भी रद्द करने की बात कही, अब आप समझ सकते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोस्टर के अनुसार डॉ क्यों नहीं मौजूद रहते हैं ? अगर नहीं रहते हैं तो रोस्टर में उनका नाम कैसे चिपक जाता है? आपको बता देना चाहता हूं कि कई महीने पूर्व भी सन्हौला अस्पताल काफी विवादों से घिरा हुआ था जो कि पत्रकारों और अधिकारियों की काफी मशक्कत के बावजूद स्थिति में सुधार लाया गया था लेकिन अब फिर से सन्हौला अस्पताल की स्थिति बिगड़ते नजर आ रहा है , आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? समय से स्वास्थ्य प्रभारी, स्वास्थ्य मैनेजर व अन्य डॉक्टर क्यों नहीं मौजूद रहते हैं ? अब देखना यह है कि भागलपुर सिविल सर्जन अनुपस्थित डॉक्टर पर क्या कार्यवाही करते हैं ?