बेखौफ बदमाशों ने 65 वर्षीय लक्ष्मी यादव की हत्या, एसपी ने किया उद्भेदन।

न्यूज4बिहार-सहरसा जिला मे बेखौफ बदमाशों के द्वारा विते दिन 63 वर्षीय लक्ष्मी यादव की हत्या कर दी गई थी,जिसका सफल उद्भेदन सहरसा पुलिस के द्वारा कर दिया गया है, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सहरसा एसपी लिपि सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया पु०नि० सह थानाध्यक्ष सदर सहरसा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के साथ टेक्निकल अनुसंधान के अनुसार मीर टोला के ही रहने वाला तीन व्यक्ति के द्वारा बनगांव रोड स्थित पंचर की दुकान करने वाला बुजुर्ग की हत्या की गई थी, जिसमें जाँच के क्रम में आस-पास के सी०सी०टी०मी० फुटेज को खंगाला गया तो पाया गया कि घटना की रात्रि में मो० शाहरूख पिता मो० वकिल साकिन मीर टोला आस पास घुम रहे है। तब मो० शाहरुख के संबंध में आस पड़ोस के लोगों तथा गुप्तचर द्वारा रात्रि में चोरी करने एवं नशेवाज किस्म के व्यक्ति होने की बात बतलाई गई, जिसे शंका के आधार पर पकड़कर थाना लाया गया और पुछताछ किया गया तो पाया गया कि मो० शाहरूख अपने अन्य साथियों के साथ घटना की रात्रि में चोरी करने निकला था, जिसको मृतक लक्ष्मी प्रसाद देख लिया। इस पर मो० शाहरूख एवं इनके दोनों साथियों को शक हुआ कि कही मृतक हल्ला न कर दे। इसी कारण से तीनों अपराधी के द्वारा मिलकर चाकू से मृतक लक्ष्मी प्रसाद यादव का गला रेतकर हत्या कर दिया गया और शव को कम्बल से ढक दिया, ताकि किसी को कुछ पता नहीं चले। तदोपरांत गिरफ्तार मो० शाहरूख के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इनके अन्य दोनों साथी मो० शाहरूख तथा मो० इमरान को गिरफ्तार किया गया और स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। तीनों अपराधी के द्वारा घटना की रात्रि में मृतक की हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया है तथा इन तीनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो चाकू को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी नशेबाज किस्म के व्यक्ति है, जो सभी रात्रि में मौका देखकर चौरी की घटना को अंजाम देते है इस प्रकार पुलिस द्वारा एक अनसुलक्षी मामला का सही एवं सफल तरीके से उदभेदन किया गया।

सहरसा से इन्द्रदेव की रिपोर्ट।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *