आपराधिक घटना कारित करने की योजना बना रहे 03 अभियुक्त 01 देशी कट्टा 03 मोबाइल 01 मोटरसाइकिल के साथ पानापुर में गिरफ्तार

न्यूज4बिहार :सारण जिला के पानापुर थानान्तर्गत आपराधिक घटना कारित करने की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा , 03 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक , सारण ,संतोष कुमार के निर्देशानुसार पानापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पानापुर थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में पानापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई की पानापुर थानान्तर्गत नहर के आस – पास कुछ लोगों द्वारा कोई आपराधिक घटना कारित करने की योजना बनाया जा रहा है। गुप्त सूचना / मानवीय सूचना पाकर पानापुर पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर 03 व्यक्तियों द्वारा बाईक पर सावार होकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछ – ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमश : 1. सैफ अली , पिता- फैजुल रहमान , 2. सज्जार आलम , पिता – सहाबुद्दीन 3 अफरोज आलम , पिता- मो ० गफूर तीनो सा0 रसौली थाना पानापुर , जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल जप्त / बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बंध में पानापुर थाना कांड सं0-233 / 22 दिं0-21.08.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों 1. सैफ अली 2. सज्जार आलम 3. अफरोज आलम के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

» गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :

1. सैफ अली , पिता- फैजुल रहमान , सा0 रसौली थाना पानापुर जिला सारण

2. सज्जार आलम , पिता – सहाबुद्दीन , सा0 रसौली थाना पानापुर , जिला सारण

3. अफरोज आलम , पिता – मो0 गफूर सा0 रसौली थाना पानापुर , जिला सारण

» बरामदगी / जप्ती की विवरणी :

1. देशी कट्टा -01

2. मोटरसाईकिल -01

3. मोबाईल – 03

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *