फुआ भतीजा की प्रेम में भतीजा का हत्या।

न्यूज4बिहार : छपरा में युवक का गला रेतकर निर्मम हत्या: गुरुवार के शाम से गायब युवक का युवक, शुक्रवार के सुबह में नदी किनारे मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या।

छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आय है। युवक का शव गांव के नदी किनारे झड़ी से बरामद किया गया है। युवक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी लाहवन महतो(18 वर्ष) पिता उपेंद्र महतो के रूप में हुआ है। युवक की हत्या धरदार हथियार के गला रेतकर किया गया है। शव को छिपाने के नियत से गांव के माही नदी किनारे झड़ी में फेंक दिया गया था। शुक्रवार के सुबह मछली मारने वाले लोगो ने देखा तो मामले का खुलासा हुआ। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बताई जा रही है। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख़ पुकार मच गया।

घटना के बारे में परिजनों ने बतया की मृत युवक गुरुवार के शाम से ही लापता था। पूरे रात खोजबीन किया गया है लेकिन कोई सुराग नही मिला। शुक्रवार के सुबह गांव के कुछ लोगो द्वारा शव देखे जाने की बात कही गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। शव मिलते ही परिजनों में चीख़ पुकार मच गया है। युवक का शव अधनग्न स्थिति में बरामद हुआ है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। युवक का बगल की ही फुआ के साथ प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पूर्व युवक द्वारा युवती का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया था। जिसके चलते विवाद चल रहा था। परिजनों को आशंका है को प्रेम प्रसंग में ही हत्या हुई है। फ़िलहाल पुलिश शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *