रिपोर्ट :आनंद कुमार राय ।
न्यूज4बिहार/अमनौर: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सनराइज चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में से छात्र छात्राओं ने नव दुर्गा के रूपों की झांकी प्रस्तुत किया।अलग अलग रूपों को धारण कर अपनी अपनी विशेषता का उल्लेख किया।प्रथम शैल पुत्री के रूप में रीया कुमारी,द्वितीय ब्रह्म चारणी के रूप में तपस्या कुमारी,तृतीय चन्द्र घण्टा के रूप में मिष्टी,चतुर्थ कुष्मांडा के रूप में नैन्सी,पंचम स्कंदमाता के रूप में श्रेया, षष्टम कात्यायनी देवी के रूप में अमृता, सप्तमी काल रात्रि के रूप में रितिका,अष्टम महागौरी के रूप में तेजश्वीनी एवं नवम सिद्धिदात्री के रूप में आराध्या सिंह राजपूत काफी आकर्षण दिख रही थी।छात्राओं के इन नौ रूपों को देख सचमुच माता वैष्णव देवी की रूप इनमें झलक रहा था।अन्त में विद्यालय के निदेशक शंकर शर्मा ने बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया।