पताही के आदित्य अजय ने मोतिहारी जिले को किया गौरवान्वित : डीएम

   :: मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

  • आईआईटी परीक्षा में 188वां रैंक लाने पर आदित्य अजय को डीएम ने किया सम्मानित।
  • अंग वस्त्र से अजय को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।
  • आदित्य ने जिले को किया गौरवान्वित।

न्यूज4बिहार:पताही प्रखंड क्षेत्र के बेलहीराम गांव निवासी शिक्षक अजय कुमार के पुत्र आदित्य अजय ने देश में आईआईटी परीक्षा में 188 वां रैंक लाकर जिले को गौरवान्वित किया है। वहीं उसकी सफलता पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज आदित्य अजय सहित उनके परिवारजनों से मिलकर आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना किए। उन्होंने आदित्य को चंपारण का गौरव और छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने होनहार आदित्य अजय को शॉल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने आदिरय अजय के साथ बातचीत कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया। वहीं आदित्य के परिवार के सभी सदस्य बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मौके पर पकड़ीदयाल के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment