असमाजिकतत्वों को चिह्रित कर जिला बदर की कारवाई करें: पुलिस अधीक्षक

न्यूज़4बिहार: जिले में ऑपरेशन प्रहार के लिए 292 अभियुक्तों को गिरफ्तार कियआ गठित व्रज टीम ने गत अगस्त माह में 292 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चार कारतूस,दो मोटरसाइकिल व 54 लीटर देशी शराब बरामद किये गये है। उक्त जानकारी मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान देते हुए एसपी डा.कुमार आशीष ने बताया कि अगस्त माह में विभिन्न शीर्ष अपराधिक मामलों के 1542 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है। जिसमें 127अभियुक्त गंभीर श्रेणी के अपराध में शामिल रहे है। जिसमें 35 में हत्याकांड डकैती में 6,लूट में 10 दहेज हत्या में 16 दुष्कर्म में 8,महिला प्रड़ताड़ना में 22, सांप्रदायिक कांडो में 5 व अनुसूचित जनजाति अत्याचार के मामलो मे 25 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हुई है।वही विभिन्न थाना क्षेत्रो के विभिन्न कांडो में 20आग्यनेशास्त्र, 31कारतूस,करीब 13 हजार लीटर देशी शराब व करीब 3हजार लीटर विदेशी शराब,423.47 किलोग्राम 2.5किलोग्राम चरस गांजा,15,00367 नगद रूपया,4945 नेपाली रूपया,312ग्राम सोना,2.441 ग्राम चांदी,1.66,80000रूपये का लाॅटरी टिकट बरामद किये गये है। एसपी ने अपराध गोष्ठी में पुलिस पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि अगामी विश्वकर्मा पूजा व चेहल्लूम पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए असमाजिक तत्वो के खिलाफ निरोधात्मक कारवाई को तैयार रहे।साथ ही अपने क्षेत्र के शांति समिति की बैठक कर जुलूस मार्ग का सत्यापन कर ले।उन्होने सभी एसडीपीओ को निर्देश दिया कि वैसे असमाजिक तत्व जिनसे विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका हो उन्हे चिह्नित कर अपराध नियंत्रण की धारा 3 की तहत प्रस्ताव समर्पित करते हुए उन्हे जिला बदर करने की दिशा मे कार्यवाही करे।बैठक में सभी थानाध्यक्षो को प्रत्येक दिन प्रभावी गश्ती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *