टीडीसी पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई घोषित

न्यूज4बिहार/छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह के द्वारा पत्र निर्गत कर सभी प्राचार्यो,प्रभारी प्राचार्य एवं प्राचार्या को सूचित किया गया है कि स्नातक प्रथम खंड विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा प्रपत्र शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में 21सितम्बर तक जमा करा देना है । प्राप्त सूचना अनुसार जेपीयू के स्नातक प्रथम खंड विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके तहत 12 जुलाई से 20 जुलाई तक छात्रों का फॉर्म भरा जाएगा। इस बाबत परीक्षा प्रपत्र के साथ इंटर परीक्षा के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र, आदि की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभि प्रमाणित करना जरूरी रहेगा। प्रथम खंड में प्रमोटेड छात्र प्रतिष्ठा एवं अनुपूरक विषय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के सभी मान्य सीट पर पंजीकृत छात्रों एवं व्यवसायिक विषय के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र भरे जाने हैं। छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को अपने महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। परीक्षा मंडल के निर्णय अनुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र आदि सत्यापित या अग्रसारित की जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधी प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी। परीक्षा शुल्क के रूप में प्रतिष्ठा के लिए ₹420 एवं सामान्य हेतु ₹395 निर्धारित किए गए हैं।

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *