लर्निंग विद टेक्नोलॉजी कोर्स में सारण के 7 शिक्षकों ने हासिल की सफलता

छपरा : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की ओर से संचालित कंस्ट्रक्टिव टीचिंग एंड लर्निंग विद टेक्नोलॉजी कोर्स का परिणाम जारी होते ही सारण के 7 शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि ये सात शिक्षक इसके तहत सफलता हासिल किए हैं। इसमें राज्य से कुल 565 प्रतिभागियों ने स्टेट मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 327 को सफलता मिली। जिसमें सारण के भी 7 शिक्षक शामिल हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं यूनिसेफ के सहयोग से टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज मुंबई की ओर से यह 6 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स था जिसमें सारण से 9 शिक्षक सम्मिलित हुए थे इनमे में से 7 को सफल घोषित किया गया है। सफलता पाने वाले शिक्षकों में आर जे हाई स्कूल खानपुर की संगीता कुमारी, यूएचएस माटीहान के बलवंत कुमार एवं प्राणाया कुमारी, टी एस एच स्कूल चिरांद के चंचला तिवारी, एनपीएस देवंती स्कूल दरियापुर के अमित रंजन, बिशेश्वर सेमिनरी छपरा के कुमार सिंह तथा गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल छपरा के रमेश कुमार शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *