नशे के हालात में सन्हौला अंचल से राजस्व अधिकारी गिरफ्तार।

न्यूज4बिहार : भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय सन्हौला में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र लाल भारती को सन्हौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल शराब के नशे में कार्यालय में कार्य कर रहे थे तभी आम आदमी से नोकझोंक हो गया जिसमें मिहिलाल यादव के द्वारा सन्हौला थाना को लिखित आवेदन दिया कि कर्मचारी शराब के नशे में है और अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। तुरंत एक्शन लेते हुए सन्हौला थाना प्रभारी ने अपने पुलिस बल को भेजा और वीरेंद्र लाल को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि पाई गई, जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी ने भी शराब पीने की पुष्टि की । मालूम हो कि इसके पहले भी राजस्व कर्मचारी बिरेंद्र लाल का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था, कार्यालय में शराब का खाली बोतल पकड़ा गया था , इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व जिला परिषद संजीत सुमन एवं आम जनता के द्वारा 4 घंटा तक बंधक भी बनाया गया था लेकिन फिर भी पहुंच वाले कर्मचारी बिरेंद्र लाल भारती पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया था , ऐसे कई आरोप लगातार कर्मचारी बिरेंद्र लाल पर लगते आ रहा है वर्षों से यह कर्मचारी सन्हौला में ही पदस्थापित है आम जनता से मोटेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली करता है। अब देखना यह है कि शराब बंद वाले बिहार सरकार ने अपने ही कर्मचारी पर क्या एक्शन लेता है क्योंकि पहले भी यह कर्मचारी दोषी पाया गया है। बातचीत के दौरान कई लोगों ने राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र लाल भारती पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही भाकपा नेता संजीत सुमन ने वर्तमान सरकार से एवं भागलपुर जिला अधिकारी से ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग किया और कहा कि अगर इस को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो हम लोग सन्हौला में आंदोलन तेज करेंगे और सन्हौला में चक्का जाम करेंगे। नहीं तो अविलंब बर्खास्त कर किसी नए कर्मचारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाए।

देखिए भागलपुर के सन्हौला से रूपेश कुमार राज की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *