Search
Close this search box.

सोनपुर में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण में तीज व्रत को लेकर महिलाओं की संख्या में कमी

न्यूज4बिहार: सोनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीआर कॉलेज के प्रांगण में प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण में हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं की संख्या में कमी देखी गयी । इस तीन दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण में ट्रैनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । मौके पर ट्रेनर के रूप में राजू कुमार प्रखंड कार्यपालक सहायक , तकनीकी सहायक पुरुषोत्तम कुमार , मयंक कुमार ,नेहा कुमारी लेखापाल, अनिल कुमार बैठा कार्यपालक सहायक ने प्रशिक्षण के दौरान उन्होनें कहा कि सभी वार्ड सदस्य अपना -अपना खाता बैंक में जरूर खुलवा लें जिस वार्ड में वार्ड सचिव का चुनाव नहीं हुआ है वहां पर सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जल्द से जल्द वार्ड सचिव का चुनाव कर लिया जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत की  विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में  वार्ड सदस्यों की महती भूमिका है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायत की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ की गयी जिसमे प्रथम चरण मे 29.8 से 31 .8 तक वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा ।वही दूसरे चरण 1.9 से 3.9.22 तक वार्ड सदस्यों व मुखिया,उप मुखिया का प्रशिक्षण दिया जायेगा । पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 ,स्थाई समिति,निगरानी समिति ,ग्राम सभा ,वार्ड के विकास के लिए योजनाएं तैयार करते हुए आम सभा मे रखना साथ ही वार्ड में गुणवक्ता पूर्ण कार्य करना के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभान्वित लोगो को लाभ पहुँचाना , जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो मे जागृति पैदा करना के अलावा कई बिदुओ पर नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

Leave a Comment