पुलिस ने एक एस्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया।

न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर पुलिस ने गस्ती के दौरान भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद किया।मंगलवार की रात्रि अमनौर सोनहो पथ पर पुलिस गस्ती कर रही थी,एक सकर्पिओ गाड़ी पुलिस को देखते हुए सड़क का रूट चेंज कर गांव में घुस गया।पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया । एस्कार्पियो चालक अमनौर हरनारायण गांव के डोमन छपरा गांव में गाड़ी लगाकर फरार हो गए।पुलिस गाड़ी को खरी देख गाड़ी का निरीक्षण किया । गाड़ी के पीछे की डिक्की खोला तो देख शराब का कार्टून सजाया गया है यह देख आश्चर्य चकित हो गए।पुलिस वाहन को जप्त कर थाना लाये ।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बरामद की गई एस्कार्पियो उजला रंग का है।जिसका नम्बर BR28L0892 है।गाड़ी में 41 कार्टून शराब पाया गया।जिसमें 8pm कम्पनी के 180 ml के 1968 फ्रूटी बरामद होने की बात बताई गई।पुलिस इस मामले में वाहन के कागजात की तहकीकात कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *