न्यूज4बिहार : lबिहार राज्य के तर्ज पर भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत पंचायत वार्ड सदस्य संघ का निर्माण किया गया। वार्ड सदस्य संघ के बैठक राजेश यादव के अध्यक्षता में किया गया सभी वार्ड सदस्यों का बैठक सैकड़ों वार्ड सदस्यों के बीच किया गया , जिसमें विभिन्न पंचायतों से वार्ड प्रतिनिधि मौजूद रहे बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडा एवं प्रस्ताव को पास किया गया इसके साथ ही सर्वसम्मति से सन्हौला प्रखंड पंचायत वार्ड सदस्य संघ का निर्माण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत ताड़र के वार्ड सदस्य अंजनी देवी को निर्विरोध वार्ड संघ का अध्यक्ष एवं अमडंडा पंचायत के वार्ड सदस्य मो. नईम को सचिव चुना गया। इसके साथ-साथ 21 सदस्य कार्यकारिणी कमेटी का चयन किया गया जिसमें वार्ड संघ का प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार साह ,चमक लाल सोरेन एवं सहायक सचिव बड़ी नाक के पंचायत से रवि चौधरी , मदारगंज पंचायत से किस्टो चौधरी सर्वसम्मति से चुना गया। जिसको सभी वार्ड सदस्यों ने ताली बजाकर इस प्रस्ताव को पास किया। नवनिर्मित वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंजनी देवी ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि आज मैं अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत हुई हूं मुझे सब ने चुना है मैं सबके विश्वास और उम्मीद को बना कर रखूंगी और वार्ड संघ को मजबूत करूंगी ,प्रखंड के सभी पंचायतों में घूम-घूम कर वार्ड के समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगी और आम जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करेंगे। सैकड़ों वार्ड सदस्यों के बीच चुने गए नवनिर्मित संगठन के पदाधिकारी एक दूसरे के बीच रंग , गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए काफी उत्साहित दिखे। नए प्रखंड कार्यकारिणी में अंजनी देवी ,मोहम्मद नईम, रवि चौधरी, किस्टो चौधरी ,संतोष कुमार साह , चमक लाल सोरेन, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद नसीर, राजेश यादव ,सीताराम मुर्मू, सुबोध साह ,सुजीत कुमार यादव, जुगल पासवान, मोहम्मद जहीर, अजय साह ,जितेंद्र कुमार ,रवि कांत शर्मा,मो. सज्जाद, प्रीतम कुमार सहित 21 सदस्य कमेटी का निर्माण किया गया । इसके साथ ही वार्ड संघ के सचिव मोहम्मद नईम ने बताया कि शेष प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य कमेटी के मेंबर रहेंगे और हम सभी वार्ड मिलकर कमेटी को मजबूत करेंगे अपने हक और अधिकार को लेकर संघर्ष करेंगे आवश्यकता पड़ी तो आम जनों की समस्या को लेकर आंदोलन भी करेंगे।

















One Response
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.info/ar/register-person?ref=FIHEGIZ8