सारण पुलिस के हत्थे चढ़े तो गांजा तस्कर

छपरा : सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के दिशा निर्देश में खैरा थाना अंतर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संसाधन की दृष्टि से खैरा थाना गश्ती दल अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण शील थी। इस क्रम में खैरा थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नागालैंड नंबर खुली बॉडी ट्रेलर ट्रक गांजा लेकर गरखा के रास्ते पटेढ़ा की तरफ आने वाली है। खैरा पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू किया गया। खुली बॉडी ट्रक से सवार व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के द्वारा पीछा करके पकड़ा गया। अनुसंधान एवं पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही के आधार पर उक्त ट्रक के नीचे तहखाने से 575 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । पकड़े हुए गांजा तस्कर खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रामजी सिंह एवं भीखमपुर निवासी शिव जी भगत के पुत्र शैलेश कुमार भगत शामिल है । खैरा थाना कांड संख्या 267/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही के आधार पर अवैध धंधे में संलिप्त अन्य मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक ट्रक, तीन मोबाइल तथा गांजा के साथ ही ₹10100 नगद जप्त किए गए हैं । छापेमारी दल में खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ खैरा थाना के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *