मनरेगा का कार्य जे सी बी से कराने पर ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ किया प्रदर्शन

न्यूज4बिहार:अमनौर प्रखण्ड के मनोरपुर झखरी पंचायत स्थित लखना गांव के 15 नम्बर वार्ड में मही नदी बांध पथ को मनरेगा के तहद मुखिया द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर से मिट्टी करण का कार्य कराया जा रहा था।सोमवार को जेसीबी व ट्रैक्टर के सहारे मिट्टी करण कार्य देख ग्रामीण भड़क गए।समाज सेवी देवेंद्र राम व वार्ड सदस्य रमेश राम उर्फ मंगरु राम के नेतृत्व में मुखिया व अधिकारी के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।इनका कहना है कि लखना गांव में हो रहे मिट्टी करण कार्य को मनरेगा के तहद  कराया जा रहा है। जिसको ग्रामीणों के द्वारा  रोक दिया गया है मुखिया व अधिकारियों के बिरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मंगरु राम ने बताया कि बढ़ते महंगाई के दौर में आज भी लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं, सरकार के महत्वकांक्षी योजना मनरेगा को भी जनप्रतिनिधि लूट के योजना बनाये हुए है।इन्होंने कहा कि बिना वार्ड सभा या आम सभा किये मुखिया कार्य योजना बना लिए है।मनरेगा के तहत गांव के मही नदी तट अवस्थित मुन्ना सिंह के घर से बच्चा राय के घर तक मनरेगा के तहद मिट्टी करण का कार्य कराया जा रहा था।दलित बस्ती में मनरेगा मजदुरा सैकड़ो पड़े हुए है पर किसी को कार्य नही देकर जेसीबी ट्रैक्टर के सहारे सड़क पर मिट्टी करण का कार्य कराया जा रहा था।जिसका हमलोगों ने विरोध किया,इसको लेकर मुखिया के आदमी द्वारा धमकी भी दी गई।प्रदर्शन करियो ने बीडीओ व जिला पदाधिकारी से कार्य योजना का औचक निरीक्षण कर करवाई करने की मांग किया है।समयानुसार करवाई नही किये जाने पर प्रखण्ड मुख्याल का घेराव करने की बात कही।प्रदर्शन करनें वालों मे देवेंद्र राम, मुकेश कुमार,दूधनाथ राम राजू कुमार राम,राजन राम,श्री भगवान राम,रमेश राम,गौतम राम,रविन्द्र राम,समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

 

इस सम्बंध में मुखिया सतेंद्र राम ने आरोप को बेबुनियाद बताया कहा कि मनरेगा कर्मी के तहद मिट्टी कटाई कर ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य हो रहा था,वहा मनरेगा कर्मी मिट्टी भराई कार्य कर रहे थे।ग्रामीण अफवाह में आकर ऐसा कार्य किये है l

Leave a Comment