अभी अभी जमीन विवाद में जमकर मारपीट,कई घायल।

News4Bihar (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोस की महिलाओं में बातों बातों में झड़प हो गया दोनों की तरफ से जोरदार लाट घुसे चले, जिसके कारण दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिलाओं को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां दोनों महिलाओं का इलाज ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक के द्वारा किया गय और बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर छठी देवी को रेफर कर दिया गया ।एक पक्ष महिला की पहचान सिउरी गांव निवासी दशरथ राय की 45 वर्षीय पत्नी छठी देवी तो दूसरे पक्ष की महिला की पहचान सतन राय की 50 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुआ है। छठी देवी के पक्ष के परिवार वालों ने बताया कि मेरे लड़के का घर में शादी है जिसका विवाह एवं तिलक 20 -05 2022 को होना है, शादी के सामान के लिए घर के लोग बाजार में मार्केटिंग करने के लिए गए हुए थे। मेरी मां घर पर थी तो अचानक पड़ोस की चाची अनीता देवी के द्वारा आकर गाली गलौज किया जाने लगा गाली गलौज के साथ-साथ मार पीट भी किया गया। तो वही दूसरे पक्ष की महिला अनीता देवी ने मार्केट करने का आरोप पहले पक्ष के लोगों पर लगाया है।

Leave a Comment