- धनकुंड थाने की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते पकड़े गए आम जनों ने बंधक बनाया।
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र का है जहां बांका जिले के धनकुंड थाना के पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आकर अवैध वसूली का काम कर रहा था ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर उसे पुलिस गाड़ी समेत बंधक बना लिया, इसी बीच आम जनता एवं पुलिस में काफी नोकझोंक हुई पुलिस गाड़ी में बैठे अधिकारी को उतारकर आम जनता ने सवाल जवाब करने लगे, वहीं पुलिस गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी आम जनता से माफी मांग रहे थे । मालूम हो कि यह घटना सुबह सवेरे 5:00 बजे की है जो कि सन्हौला थाने से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, कमालपुर मवेशी हॉट पर इतना बड़ा घटना हो गया फिर भी सन्हौला पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी इस क्षेत्र में अवैध कारोबार कोयला एवं बालों का लगातार धड़ल्ले से होते आ रहा है जिसको लेकर पुलिस वसूली करते हैं लेकिन आज आम जनता ने अपना पावर दिखा ही दिया प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगातार धनकुंड थाने की पुलिस सन्हौला थाना क्षेत्र में आकर अवैध वसूली करती है , जिसको लेकर हम लोग काफी परेशान रहते हैं इससे पूर्व में भी धोरैया थाने के पुलिस थाने में अवैध वसूली करते पकड़ा गया था और यह दोबारा फिर से धनकुंड थाने को पकड़ा गया है लेकिन अब तक सन्हौला थाने की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है अब देखना यह है कि वरीय पुलिस पदाधिकारी ऐसे वसूली करने वाले पुलिसकर्मी पर क्या कार्यवाही करते हैं।