भारत स्काउट गाइड सारण ने प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर पर चलाया स्वच्छता अभियान एवं परिसर से प्लास्टिक को हटाया गया।

छपरा:-भारत स्काउट और गाइड ने प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में सरोवर की साफ- सफाई की गई तथा सरोवर एवं परिसर से प्लास्टिक को हटाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक सह स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा और सहायक समन्वयक अमन राज ने किया।

अभियान के दौरान समन्वयक श्री झा एवं सहायक समन्वयक अमन राज ने बताया कि यह प्रोजेक्ट भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक टाइड टर्नर का एडवांस रूप हीरो लेबल है. जिसमे चैंपियन लेवल प्राप्त किये हुए स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर अपनी सहभागिता दे रहे हैं. वहीं जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत राजेन्द्र सरोवर को की सफाई की गई है. इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मुख्य रुप से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, स्काउट अमन सिंह,चंदन,मनीष सोनू,शुभम,अभिनव अरुण,सतीश,सन्नी गाइड अनिशा, नंदनी, आरती सहित दो दर्जन स्काउट गाइड मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *