तरैया में ठनका गिरने से एक व्यक्ति झुलसा, गंभीरावस्था में पटना रेफर

News4Bihar/सारण:(तरैया)- थाना क्षेत्र के देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति आकाशीय उल्कापिंड के चपेट में आकर आंशिक रूप से झुलस गया तथा अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आस-पास के लोगों द्वारा उसे झुलसा हुआ देख रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। आंशिक रूप से झुलसा व्यक्ति किशनपुरा गांव निवासी मुसाफिर राय के 48 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राय है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच श्रीभगवान राय देवरिया-पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप अपना मवेशी चराने के लिए गए हुए थे कि अचानक आकाश में हुई जोरदार गर्जन के बीच के आकाशीय उल्कापिंड के चपेट में आकर वह आंशिक रूप से झुलस गए और अचेत होकर जमीन पर गिर गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार प्रेषण तक पटना में उनका इलाज चल रहा था।

Leave a Comment