भागलपुर का नाम पुरे देश में किया रौशन, कलर्स टीवी पर आकाश बना हुनरबाज

करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा ने इसके करतब को खूब सराहा,करण जौहर ने कहा पहली बार कोई ऐसा शो देखने को मिला।

रिपोर्ट:- रूपेश कुमार राज।

न्यूज4बिहार: भागलपुर जिले से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित जमशी गांव का लड़का आकाश कुमार सिंह कलर्स चैनल पर अपने हुनर का हुनर दिखाकर हुनरबाज देश की शान में अपना जगह 99% नंबर के साथ पक्का किया, मालूम हो कि 2018 में ही बीकांम की पढ़ाई पुरी करने के बाद बिहार से मुंबई फिल्म नगरी पहुंच चुके थे, लेकिन काफी कठिनाइयों के साथ उनका जीवन वहां बीता, अपनी आप बीती कहानी से कलर्स टीवी देख रहे दर्शकों एवं बड़े हस्तीयो को आंशू छलकाने पर मजबूर कर दिया, दूध विक्रेता का काम किया, पेपर बेचने का काम किया, लंगर में खाना खाया लेकिन अपने हुनर को कभी भी कम नहीं होने दिया, मुंबई के शिवाजी पार्क में जहां वह एक पेड़ के नीचे अपना गुजर-बसर करते थे वही नित्य प्रति प्रैक्टिस को कभी नहीं छोड़ा कलर्स टीवी के इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में परिणीति चोपड़ा , करण जोहर और मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें 99 प्रतिशत मार्क्स देकर शो में आगे जाने का रास्ता खोल दिया, अब आकाश अपने आकाश की ऊंचाई को छूने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे परिणीति चोपड़ा ने उसे कहा कि आप के रोने का समय समाप्त हो गया, अब आपको आपके नाम से लोग जानेंगे, बताते चलें कि आकाश को डांस का इतना शौक था कि वह अपने घर से पढ़ाई के लिए निकलते थे और बिना बताए डांस क्लास चले जाते थे। आकाश के पिता राज किशोर सिंह जो एक निजी गाड़ी ड्राइवर हैं,मां और भाई सूरत सिंह के साथ-साथ उनके पूरे गांव वाले काफी खुश हैं कि आकाश अपनी ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर है। आज जिले में इसको शो को देखने के लिए काफ़ी पहले से ही उत्साहित थे , रात के 9:00 बजे सबकी आंखें टिकी थी आकाश के हुनर को देखने का ऐसा हुनर दिखाया कि देखने वाले दंग रह गए, आकाश को सोशल मीडिया पर बधाईयां का बौछार लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *