आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

भेल्दी(सारण)श्रीधर बाबा दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज, भेल्दी में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रामप्रवेश पंडित ‘प्राचार्य’ ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल, ट्रॉफी, घड़ी तथा ₹2000 का चांदी का नोट देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अंबिका राय ने कहा कि इस तरह का आयोजन छात्रों के बीच संजीवनी का काम करता है। आयोजन समिति के सचिव शशि कांत ने कहा कि यह आयोजन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को तराशने एक बड़ा मंच है। कार्यक्रम के संयोजक राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी,सारण उपस्थित नहीं हो सके परंतु दूरभाष के माध्यम से सफल प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता के लिए सतत परिश्रम ही एकमात्र संकल्प होना चाहिए। ग्रुप ‘ए’ में प्रीतम कुमार, पंकज राय, गौतम कुमार, अभय कुमार, अंशु राज, ऋषभ कुमार ,प्रशांत कुमार, शालिनी कुमारी, रुखसार खातून, काजल कुमारी, अंशु कुमारी ग्रुप ‘बी’ में पलक कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवम राज, प्रियांशु कुमार, इमरान अंसारी, इरफान अंसारी ,खुशबू कुमारी, अंजनी कुमार ,शोभा कुमारी, करण कुमार, सिमरन कुमारी, ग्रुप ‘सी’ में शुभम कुमार,सलोनी कुमारी,अभय कुमार यादव ,साहिल गुप्ता, अंजली कुमारी, अनुभव मन, नंदनी कुमारी,गुनगुन कुमारी,सूरज कुमार, वेद प्रकाश राय तथा ग्रुप ‘डी’ में सूची सिंह ,साहिल कुमार ,मोहम्मद दानिश, अभिषेक कुमार, माही कुमारी ,प्रकाश कुमार, शुभम कुमार, कुमार संस्कार ,सुदीश कुमार, अंकुश कुमार को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राजन कुमार, पप्पू सिंह ,नवीन पूरी, सुजय शर्मा, कुंदन तिवारी, अनीश कुमार, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद शाहिद,प्रियंका सिंह, पिंटू कुमार,आलोक कुमार, शशि शेखर, अखिलेश्वर तिवारी, विनोद कुमार ,राहुल मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment