सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह हुए घायल,एक कि मौत दूसरा हुआ रेफर।

अमनौर(सारण)तरैया फुलवरिया नहर बांध के सड़क मार्ग से तेज गति में आ रहे बाइक स्वर शुक्रवार की देर रात्रि नहर में गिरकर बांध से जा टकराया,जहा एक कि मौत घटना स्थल के पास हो गई वही दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।मृतक युवक मुजफ्फरपुर जिला के पैगम्बर पुर कोल्हुआ निवासी नाजिर प्रसाद के पुत्र 45 वर्षीय कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव है।वही घायल युवक बीबी गंज रेलवे गुमटी के पास सुनील कुमार पाण्डेय के पुत्र आदित्य कुमार 23 वर्ष बताया जाता है।दोनों बिजली मिस्त्री का कार्य करते थे।शुक्रवार की देर रात्रि में दोनों एक बाइक पर सवार होकर मशरख से मुजफ्फरपुर नहर के सड़क मार्ग से घर लौट रहे थे। अमनौर धर्मपुरजाफर पंचायत के धोबाही कवरा के पास छोटी नहर में बाइक समेत जा गिरे,नहर के मेढ़ से जा टकराया,जिससे एक युवक की मौत घटना स्थल के पास हो गई,दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।गाड़ी की आवाज सुन आस पास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुँच बीच बचाव किया,नहर से उन्हें निकाल पुलिस को सूचित किया।पुलिस पहुँच शव को कब्जे में कर घायलों को अस्पताल लाया,तथा उनके परिजनों को सूचित किया।

रिपोर्ट – आनंद कुमार राय।

Leave a Comment