छपरा में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 138 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने कहां हैं सभी आम लोग ध्यान दें यदि कोई शराब बनाता या बिक्री करता है तों उसकी जानकारी निकटतम थानाध्यक्ष या सीधे महत्वपूर्ण जानकारी उनकेे मोबाइल पर भेजे।

छपरा जिले में अमनौर-मकेर और मढौरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गयी है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कुल 651 संवेदनशील स्थानों पर छापामारी करते हुए कुल 138 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शराब के कुल 67 कांड दर्ज किया गया है। साथ हीं विदेशी शराब 65.04 लीटर देशी शराब 2137.36 लीटर ( स्प्रीट 630 लीटर सहित ) कुल 2202.4 लीटर शराब बरामद किया गया है। शराब पीने से मृत्यु होने की सूचना पर मकेर थाना में कुल 12 नामजद अभियुक्तों तथा अन्य अज्ञात के विरूद्ध जहरीली शराब निर्माण / बिक्री / पिलाने के कारण कई लोगों की मृत्यु होने एवं देशी / विदेशी शराब / स्प्रीट / रसायनिक पदार्थ एवं उपकरण बरामद होने के आरोप में कांड दर्ज कर मुख्य अभियुक्त शराब कारोबारी मैना महतो उर्फ विरेन्द्र महतो , आपूर्तिकर्ता रोहित राय तथा मकेर थाना के चौकीदार 3/5 गणेश मांझी सहित कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

 

साथ हीं इस कांड में 380 लीटर स्प्रीट , 41.6 लीटर देशी शराब , 9.240 लीटर विदेशी शराब एवं अन्य उपकरण / रसायन बरामद किया गया है ।एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कांड के नामजद अभियुक्तों तथा अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर अग्रतर कार्रवाई के लिए डीएसपी अंजनी कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर , सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल ( SIT ) का गठन किया गया है , उक्त SIT में 04 पुलिस उपाधीक्षक , 04 पुलिस निरीक्षक तथा 12 पुलिस अवर निरीक्षक कुल 20 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । इस क्षेत्र में मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मद्यनिषेध अधिनियम के कड़ाई से अनुपालन तथा विशेष छापामारी अभियान हेतु श्री अंजनी कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सोनपुर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया है । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (मु०) , सारण समेत कुल 18 पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया है । राजेश प्रसाद , तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं मकेर थाना के चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । साथ हीं चौकीदार गणेश मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

 

घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

 

अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंडों के सीमावर्ती क्षेत्रो , विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में घर – घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने तथा सर्वेक्षण करते हुए यदि कोई व्यक्ति बीमार मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हेतु पंचायतवार सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है । जिसमें दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ हीं पूरे जिले में थानावार भी इसी तरह की टीम गठित की गई है ।

 

शुरू की गयी विशेष समकालीन अभियान

 

मद्यनिषेध अधिनियम के कड़ाई से अनुपालन करने एवं अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त कर कच्चा / अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट करने , देशी शराब / विदेशी शराब / मिलावटी शराब / ताड़ी / स्प्रीट बनाने के क्रम में मिलावटी पदार्थो / दवाओं / रसायनिक पदार्थों आदि की बरामदगी एवं पूर्व के कांडों में फिरार / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मद्यनिषेध विशेष महासमकालीन अभियान का आयोजन किया गया है । सभी थानाध्यक्ष / ओ० पी० प्रभारी को अपने – अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है । साथ हीं पूर्व के शराब बिक्री / निर्माण / भंडारण आदि के स्थलों पर व्यापक छापामारी / बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है ।

 

100 से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात

 

सारण जिला अंतर्गत जिलास्तरीय एवं अंचल स्तरीय गठित ALTF ( Anti Liquor Task Force ) जिसमें 100 से ज्यादा संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिनियुक्त है , उन सभी को अमनौर मढ़ौरा और मकेर थाना एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सघन छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया है । सभी जिला वासियों से अपील है कि नशीले पदार्थ / शराब आदि का सेवन न करें । शराब अथवा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक व जानलेवा भी हो सकते है। यदि किसी भी व्यक्ति के पास शराब अथवा किसी भी तरह का नशीला पदार्थ हो तो उसे तत्क्षण विनिष्ट करें । अगर कोई व्यक्ति किसी नशीले पदार्थ / शराब के सेवन करने से बीमार हो तो जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र के फोन नम्बर 06152-245023 पर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष ( गोपनीय शाखा ) 06152-232307 पर सूचना देंगे ताकि ईलाज हेतु अग्रतर समुचित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment