देशी शराब के सेवन से अमनौर बाजार डीह गांँव में हुई दो लोगों की मौत। दोनों के परिजनों ने शराब की बोतल दिखा शराब पीने की बात स्वीकारी।
घटना के बाद कोई पुलिस अधिकारी तक सुधि लेने नही आये।
अमनौर(सारण)जहरीली देशी शराब पीने से स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के दो व्यक्ति की गुरुवार को हो गया। परिजनों ने बोतल व पलोथिन दिखाकर बताया कि यही शराब पीने से अचानक आँख से रौशनी गयाब हो गई ।उल्टी शुरू होने लगा।अस्पताल जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।बिशाक्त शराब पीने से मरने वालों में अमनौर डीह निवासी स्व शीतल महतो के 50 वर्षीय पुत्र शमत महतो,व बनारसी ठाकुर के पुत्र बीरेन्द्र ठाकुर बताया जाता है।मृतक बीरेन्द्र ठाकुर की पत्नी उर्मिला देवी ने बोतल में रखे शराब दिखाकर बताया कि बुधवार की रात्रि में यही पीये थे।अचानक आँख की रौशनी गायब हो गई,उल्टी शुरू होने लगा,अस्पताल ले जाने की कोशिश किया कि अचानक उनकी मौत हो गई।इनके शव को आनन फानन में दफ़नवा दिया गया।वही मृतक शीतल महतो के पुत्र लाल बहादुर महतो ने बताया कि मेरे पिता सुबह खाना खाकर पिता चुपके से दो पलोथिन में शराब मंगवाकर पीये थे।कुछ देर के बाद अचानक उनके आँखों की रौशनी गायब हो गई।घर पर अचानक गीर पड़े।आनन फानन में परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक अस्पताल ले गए,जहाँ डॉक्टर ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया।सदर अस्पताल जाते ही उनका मौत हो गई।अब अमनौर में बिशाक्त शराब पीने से मरने वालों की संख्या चार हो गयी है। वहीं
घटना के बाद राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढस बाधा गांव के लोगो से आगाह किया कि बिशाक्त शराब मिल रहा है जीना है तो शराब नही पीजिए।इन्होंने कहा कि सरकार के पुलिस अधिकारी शराब धंधेबाजों से मिलकर खुलेआम शराब की धँधा करा रहे है।गरीब मर रहे है।इनके मौत के बाद दबाव में साक्ष्य छुपाने के लिए शव को दफ़नवा दिया जा रहा है।