पुआल लदे गाड़ी में मिला शराब का खजाना, पुलिस देख भागने की कोशिश गाड़ी पलटी।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज।

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पुलिस को शराब का खजाना हाथ लगा एसडीपीओ ने किया बड़ा खुलासा।

शनिवार की रात पलटी हुई मैजिक गाड़ी से बरामद शराब को लेकर एसडीपीओ कहलगांव शिवानन्द सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने इस घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम भुडिया चौक पर चेकिंग कर रही गस्ती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखण्ड की ओर से बीआर 10 जीबी 1055 मैजिक गाड़ी पर शराब की खेप लगाई जा रही है, गाड़ी पर पुआल लोड है सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, स.अ.नि. सुरेंद्र पण्डित एल टी एफ पंकज झा के साथ

पुलिस महियामा गांव पहुँची।महियामा में जाम लगा हुआ था, पुलिस की गाड़ी को देखते हुए उक्त मैजिक गाड़ी को वापस करने लगा उसी क्रम में गाड़ी बगल के गड्डा में गाड़ी पलट गया और गाड़ी पर सवार चालक एवं अन्य भागने में सफल रहा , उन्होंने बताया कि थाना में जब शराब बोतल की गिनती की गई तो अरुणाचल प्रदेश निर्मित 1881 बोतल शराब मिला जिसकी कुल मात्रा 709.38लीटर, ट्रू गोल्ड व्हिस्की का 828 बोतल, रॉयल सन गोल्ड का 861 बोतल और रॉयल चम्पियम प्रीमियम का 192 बोतल था। गाड़ी का नम्बर भी फर्जी प्रतीत बताया गया उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब झारखण्ड के रास्ते बिहार में प्रवेश का प्रयास था। गाड़ी का चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है,एसडीपीओ शिवानन्द सिंह ने इसके बाद सन्हौला भगत सिंह चौक पर स्वयं मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 69 बाइक चालक से कुल 3450 रुपया की वसूली की गई। शराब में पकड़े गाड़ी से जुड़े सूचना देते हुए कहा गाड़ी मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है ,पता लगते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । जहां एक तरफ शराब को लेकर बिहार सरकार शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से शराब की कालाबाजारी जारी है आखिर उसका जिम्मेदार कौन है ? शराब माफियाओं पर क्यों नहीं सख्त कार्यवाही की जाती है।

Leave a Comment