लोहता थाने में रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक, घरों में अदा करें नमाज ।

लोहता थाने में रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक, घरों में अदा करें नमाज ।

 

लोहता/वाराणसी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह और उपजिलाधिकारी सदर महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रताप सिंह बुधवार को रमजान को देखते हुए लोहता थाना परिसर में बैठक की। इसमें अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इससे बचने के लिए रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा करें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

एडीएम प्रसासन अैर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने लोहता थाने में फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ संभ्रांत व्यक्तियों, प्रधान , मुस्लिम वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर रमजान त्योहार पर चर्चा की। कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। ऐसे में रमजान के दौरान लोग मस्जिदों की बजाए घरों में नमाज अदा करें। अधिकारियों ने लोगों से जरूरी सुझाव भी मांगे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय , लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह , व ग्राम प्रधान महमूदपुर सरवर अंसारी , भाजपा नेता गणेश सिंह , इम्तियाज फारूकी ( प्रधान ) लोहता, रमाकांत शुक्ला ( ब्यास ) जी ,ओमप्रकाश शर्मा , एकबाल , जाकिर , मतीन , संजय सिंह , मैजुद्दीन , दीन मोहहमद आदि लोग शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *