जरुररतमंदो के बीच सभासद प्रतिनिधि ने खाद्य सामग्री का कराया वितरण
चकिया / चन्दौली
चकिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां पुरा देश परेशान है जिससे सभी लोगों का कार्य बंद हो जाने से लोगो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही आपदा की घडी मे शासन से लेकर सामाजिक लोगो के मददगार साबित हो रहे है जिससे जरुररतमंदो को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो रही है इसी क्रम मे मंगलवार को चकिया के वार्ड नंबर सात सिविल लाइन पश्चिम मे सभासद प्रतिनिधि उमेश शर्मा व बुथ भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जरुररतमंदो के बीच पहुंच कर खाद्य सामग्री का बितरण किया गया तथा बताया की हम लोगों के द्वारा बराबर जरुररतमंदो के बीच राहत सामग्री का बितरण किया जा रहा है जिससे सभी जरुररतमंदो को खाद्य सामग्री राहत सामग्री मिल सके।