नवजवानों का जेब खाली ,गरीबों का पेट खाली ,किसानों का खेत खाली -सन्तोष विश्वकर्मा

नवजवानों का जेब खाली ,गरीबों का पेट खाली ,किसानों का खेत खाली -सन्तोष विश्वकर्मा

 

वाराणसी–मौलिक अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे० पी० शास्त्री के कथनानुसार प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा ने कहा सरकार के गलत नितीयों के कारण प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवि लेखक साहित्यिकार के साथ – साथ किसानों का खेत खाली, नवजवानों का जेब खाली, गरीबों का पेट खाली जिसके कारण कुटीर उद्योग जैसे कास्तकार, दस्तकार, शिल्पकार , लोहकार , काष्ठकार ,ताम्रकार, स्वर्णकार ,बुनकर,राजगीर,मजदुर, कारिगर, छोटे ब्यवसायी जैसी पटरी ब्यवसाय ठेला वाले टाली रिक्शा व वाहन चालकों की दसा दुर्दसा जैसी होती जा रही हैं ऐसे लोगों के उथान केलिए सरकार संविधान में अंकित अनुछेद 39 को वोटर शिप के माध्यम से लागू कर दे तो देश में एक भी समस्या नहीं रह पाये गी। तब किसानों का खेत भरें गा ,नवजवानों का जेब भरे गा व गरीबों का पेट भरेंगा ।

Leave a Comment