सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वामदल भागलपुर का धरना प्रदर्शन।
भागलपुर/संवाददाता
रूपेश कु राज कि रिपोर्ट।
भागलपुर: वामदलों के आवाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर वामदलों ने भागलपुर के भाकपा कार्यालय भीखनपुर गु.नं.12, में दैहिक दूरी( physical distancing)और मास्क उपयोग करते हुए धरना पर बैठे भाकपा जिला मंत्री सुधीर शर्मा के द्वारा बताया गया की धरना प्रदर्शन के द्वारा सरकार से मांग करते हैं कि पी एम केयर फंड से सभी प्रवासी मजदुरो को घर पहुँचाये, सभी मजदूरों को 10 हजार रूपये गुजारा भत्ता दें ,मारे गये मजदूरों को 20लाख रूपये मुआवजा दें ,बिना कार्डवालों सहित सभी मजदूरों को 3 महीने का राशन और काम की गारंटी करें सरकार । धरना में सीपीआई सीपीएम और सीपीआई माले के जिला मंत्री के अलावा बैनर पोस्टर के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।