मुहर्रम त्यौहार को लेकर सन्हौला थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

अनुज्ञप्ति की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध होंगी कार्रवाई – थानाध्यक्ष।

बैठक में भाग लेते पदाधिकारी, प्रतिनिधि व आम लोग।

रिपोर्ट:रूपेश कुमार राज

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना में मुहर्रम त्यौहार के मद्देनज़र सन्हौला थाना परिसर में वुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सन्हौला बीडीओ चन्द्रिका कुमारी की उपस्थिति में सन्हौला थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें थाना क्षेत्र के सभी गांव के दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने बताया कि नौ अगस्त को मुहर्रम का मेला व अधिकतर जगह पहलाम किया जायेगा। बैठक में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जिन गांव से मुहर्रम का जुलुस निकाला जाता है उन गांव के खलीफा और गांव के वद्धिजीवी लोग जुलुस के बारे में विस्तृत जानकारी दें , साथ ही थानाध्यक्ष ने विन्दुवार अपने डायरी में सुझाये गए प्रस्ताव को नोट भी किया । थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि जुलुस के लिए आवेदन करने वाले खलीफा आवेदन में जुलुस का समय, स्थान, जुलुस निकलने का रूट, पहलाम का जगह व समय फोटो के साथ अवश्य दें। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि मुहर्रम त्यौहार भाईचारा, शांति, सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानाने हेतु लोगों का सहयोग अपेक्षित है, सरकार द्वारा प्रतिबंधित वैसा कुछ भी जुलुस के साथ न रखे जो विवाद का कारण हो। साथ ही जो शराब पीकर जुलुस में शामिल होते हैं, ये उस जुलुस के लोगों का दायित्व होता है कि ऐसे लोगों को बहिस्कृत करें, पुलिस को यदि इसकी सुचना मिलती है तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेंगी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि विवादित जगहों पर जुलुस के जाने पर पूर्ण पाबन्दी रहेगी।जुलुस के समय आठ अगस्त को दो बजे से संध्या पांच बजे तक तथा नौ अगस्त को दस बजे पूर्वाहन से दो बजे अपराह्न तक बिजली आपूर्ति वाधित रहेगी,तथा सन्हौला मुख्य मार्ग पर बड़ी गाड़ियों पर नो इंट्री लागु रहेगी। इस मौके पर जिप सदस्य नाजनी नाज, भुड़िया महियामा पंचायत के मुखिया मुन्ना मंडल, फाजिलपुर -सकरामा मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल, सन्हौला मुखिया प्रतिनिधि मु. मुस्ताक, श्रीचक-कमालपुर मुखिया प्रतिनिधि मु. फजलू रहमान, पूर्व मुखिया मु. मुस्तफा, नवीन पासवान, दिलीप साह, महेशपुर मुखिया प्रतिनिधि अजय मंडल, सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार, मु. महफूज, मु. गणि, रियासत अली, मु. बदरुद्दीन, गोपाल साह, मु. मोती सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *