ऑईडियो वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन वितरण कार्य

ऑईडियो वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया राशन वितरण कार्य ।

भागलपुर/ संवाददाता-रूपेश राज की रिपोर्ट।

 

भागलपुर जिला के सनहौला प्रखंड के कई गांवों में जाकर ऑईडियो वेलफेयर फाउंडेशन सन्हौला इकाई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया गया।

संस्था के संयोजक नूर हसन, अनिल ठाकुर, राहुल कुलकर्णी, ललन मंडल, संजीव कुमार, रितेश कुमार, अकबर, आदि संस्था के सभी साथियो का भरपुर सहयोग मिला।

संस्था के अध्यक्ष भवेश सिंह कुशवाहा और महासचिव शादाब हैदर जी ने संस्था के सनहौला इकाई कार्यकर्ता को दिल से धन्यबाद देते हुए,कहा कि हमारी संस्था कई दिनों से लगातार जरूरतमंदों में दवाई, राशन वितरण कर रही है आगे 2 मई तक जारी रहेगा

संस्था शुरू से इस लॉकडॉन मे जरूरतमंदो को राशन ओर दबाई उपलब्ध कराती आ रही है, और आगे भी कराती रहेगी, हमारा एक ही उद्देश है, की इस आपतकाल की स्थति मे कोई भी लोग राशन के कारण भूखा ना सोये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *