भागलपुर से रूपेश कुमार राज की खास रिपोर्ट
भागलपुर जिले के बबरगंज थाना की पुलिस की गश्ती टीम के ट्रक ने अलीगंज चौक के समीप जबरदस्त टक्कर मार दिया है। जिससे बबरगंज थाना की पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया है और एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए है जिसमे की दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।वही घटना के बाबत बताया जा रहा है की बबरगंज थानाध्यक्ष अहले सुबह गश्ती अलीगंज चौक के समीप एक व्यक्ति सड़क किनारे सोया हुआ था जिसको थानाध्यक्ष सिकन्दर कुमार ने पुलिस जीप से उतरकर सोये हुए व्यक्ति से पूछताछ के लिए गए और इसी बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पुलिस जिप में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया और एक एसआई राम कुमार ,होमगार्ड जवान सुनील कुमार मिश्रा,महिला पुलिस कर्मी में अंजू कुमारी और दिव्या कुमारी घायल है सभी घायल पुलिस कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।जिसमें होमगार्ड जवान सुनिल कुमार मिश्रा मो ज्यादा जख्मी है और बांकी तीन पुलिस कर्मी चोटिल हुए है । पुलिस में बताया कि हादसा में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक को जब्त कर लिया गया है और अग्रिम करवाई की जा रही है।
One Response
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.