रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर।
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत ईद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सन्हौला थाने की प्रांगण में संपन्न हुए मालूम हो कि लगातार 2 साल से ईद का पर्व कोरोना के भेंट चढ़ा रहा था और इस बार 2 साल के बाद फिर से नई उम्मीदें जगी है लोगों में उत्साह देखने को मिल रही है ईद को लेकर सन्हौला थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में ईद को लेकर शांति कायम रखने की अनुरोध किया है साथ ही धूमधाम से ईद पर्व मनाने का अनुरोध भी किया है जिसको लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे शांति समिति की बैठक सन्हौला थाना अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई वही बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि मुन्ना मंडल, विजय सिंह, पवन मंडल, अनुज झा, नवीन पासवान सहित कई व्यक्ति मौजूद थे।